आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएगे कि आप नया राशन कार्ड (Ration Card) कैसे बनावा सकते है|

विषय-सूची
राशन कार्ड (Ration Card) क्या है?
राशन कार्ड (Ration Card) एक प्रकार का पहचान पत्र (identity card) है जिसमे पूरे परिवार का नाम होता है राशन कार्ड से लोगो को खाद्य पदार्थ जैसे – चावल , गेहूं , चीनी, नमक, रिफाइंड सरकार द्वारा दिया जाता है |
विभाग का नाम – ‘आपूर्ति’ उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग
खाद्य पदार्थ- चावल , गेहूं , चीनी, नमक, रिफाइंड
राज्य – उत्तर प्रदेश (UP)
Ration Card Official Website – fcs.up.gov.in
राशन कार्ड के लिए ज़रूरी डॉक्युमेंट्स ( Documents Required for ration card)
2022 में नया राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या – क्या होना चाहिए? उसकी पूरी लिस्ट नीचें दी गई है |
- परिवार के मुखिया के 3 पासपोर्ट साइज फोटो
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट या पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- बिजली बिल
- गैस कनेक्शन बुक
Note – अगर आपके पास आधारकार्ड नहीं है तो आप दूसरे डाक्यूमेंट्स जरुर ले जाये|
राशन कार्ड कितने प्रकार का होता है ?
भारत में राशनकार्ड तीन प्रकार का है |
- अन्त्योदय राशन कार्ड – यह राशनकार्ड उन लोगो का बनता है जो सबसे गरीब होते है |
- BPL Ration Card – यह राशनकार्ड उन लोगो का बनता है जो गरीबी रेखा के निचे होते है |
APL Ration Card – सफेद राशन कार्ड
APL Ration Card – यह राशनकार्ड उन लोगो का बनता है जो गरीबी रेखा से ऊपर होते है | इस राशनकार्ड का रंग सफेद होता है | सफेद राशन कार्ड को ही एपीएल राशन कार्ड (APL Ration Card) कहते है |
राशन कार्ड (Ration Card) कैसे बनाए ?
Step 1 :- नया राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करें
सारा Document लेकर आप अपने आस – पास के किसी भी जन सेवा केंद्र (CSC) पर जाए और Online New Ration Card के लिए Apply करे |
Step 2 :- अपने सचिव के पास जाएं और दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करें और उस पर मुहर लगाएं
Online New Ration Card Apply करने के बाद आपको जनसेवा केंद्र से कुछ Document मिलेगा उसे लेकर अपने सेक्रेटरी ( सचिव )के पास जाये और Document पे हस्ताक्षर और मोहर कराएं |
Step 3 :- राशन कार्ड कार्यालय में जाकर दस्तावेज जमा करें
नोट – अगर 15 दिन बाद आपका राशनकार्ड “आपूर्ति ” उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पे (fcs.up.gov.in) नहीं जोड़ा जाता है तो आप फिर से ration card office जाये और उनसे कहे कि मैंने दिनाक इतन को अपना राशनकार्ड दिया था पर अभी तक हमारा राशनकार्ड नहीं बना | फिर वो आपका राशनकार्ड वेबसाइट पे जोड़ देगे |
तो इस तरह से आप नया राशन कार्ड (Ration Card) बनवा सकते है | जब आपका राशन कार्ड उo प्र o खाद्य एवं रसद विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जोड़ दिया जायेगा तो आपको राशन मिलने लगेगा|
Leave a Reply