नमस्कार दोस्तों आज मैं एक सीरीज स्टार्ट कर रहा हूं जिसका नाम है “कुछ बात” इस सीरीज के माध्यम से मैं उन लोगों से सवाल करूंगा जो किसी ना किसी फील्ड में अच्छा ग्रो किए हैं और कर रहे हैं जैसे YouTuber और Blogger मेरे मन में जो भी सवाल उठेंगे|
मैं इस सीरीज के माध्यम से उनका उत्तर जानने की कोशिश करूंगा इस सीरीज को स्टार्ट करने का मेरा उद्देश्य है कि आप सभी लोग कुछ सीखें , जाने और मोटिवेट हो | हमारी इस पोस्ट को एक इंटरव्यू की नजर से न देखे | अभी मैं खुद को इस काबिल नही समझता की मैं टॉप Bloggers और Youtuber का इंटरव्यू ले सकूँ |
विषय-सूची
सतीश कुशवाहा का जीवन परिचय – (संक्षिप्त परिचय)
नाम | सतीश कुशवाहा |
जन्म | 27 सितंबर 1994 |
भाषा | हिंदी, भोजपुरी और अंग्रेजी |
जन्मस्थान | देवरिया, उत्तर प्रदेश, भारत |
पेशा | यूट्यूबर और ब्लॉगर |

हमने इस सिरीज़ का नाम “कुछ बात” इसलिए रखा है क्योकि मेरे मन में जो सवाल उठते है उनका जवाब इस सीरिज के जरिये हम सब जानने की कोशिश करेंगे | आज हम “कुछ बात” में बात कर रहे है सतीश कुशवाहा जी के साथ – Interview With Star Youtuber Satish Kushwaha
सतीश कुशवाहा के बारे में : Satish Kushwaha Ke Bare Me
सतीश कुशवाहा जी techyukti.com के founder & CEO हैं इस वेबसाइट पर वे मार्च 2016 से tricks ,technology Make Money online and SEO के बारे में रेगुलर लिख रहे हैं | ये उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले है पर ये मुम्बई में रहते है | | Phone Reviews, App Reviews, Software Reviews, Latest Technology , Android फ़ोन से सम्बंधित टिप्स & ट्रिक्स , कंप्यूटर ट्रिक्स , इन्टरनेट ट्रिक्स, YouTube टिप्स और AdSense से जुडी जानकारी शेयर करते है | फुल टाइम Youtuber और Blogger है | Satish भाई 5 YouTube Channel और 2 ब्लॉग चलते है |
सतीश कुशवाहा ब्लॉग का नाम :-
- techyukti (Blog) – हिंदी में SmartPhone Reviews, Best Android Apps, काम के software और टिप्स और ट्रिक्स Tips & Tricks आदि |
- satishkushwaha (Blog) – life style , Personal Blog
सतीश कुशवाहा यूट्यूब चैनल का नाम :-
- Satish K Videos(YouTube Channel) – Vlog and interview
- Fitness Fighters(YouTube Channel) – Health is Wealth
- TechYukti (YouTube Channel) – Android |Blogging | Computer | Internet Tricks | Making Money Blog in Hindi
- Satish Kushwaha (YouTube Channel) – Funny Video
- Satish K Vlogs – Lifestyle Vlogs by Satish Kushwaha ( Founder of Satish K Videos)
- Satish K Clips – इस Youtube Channel पर Satish K Videos Channel का Best Clips डालते है या आप कह सकते है कि ये Satish Kushwaha का Short Videos का चैनल है !
कुछ बात – techyukti के CEO Satish Kushwaha जी के साथ
सवाल 1. सबसे पहला प्रश्न हमने सतीश कुशवाहा जी से पूछा क्या आपने कभी सरकारी जॉब के लिए Apply किया है और क्या आप सरकारी जॉब करना चाहोगे अगर हां तो कैसी ?
उत्तर – सतीश कुशवाहा जी ने कहा – मैंने कभी नहीं सोचा था कोई भी जॉब के बारे में चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट, मैंने कॉलेज के ही टाइम से ही ब्लॉगिंग शुरू कर दी थी तो उस समय थोड़ी बहुत Earning होती थी तो मेरे को लग गया था कि मैं इसमें कुछ कर सकता हूं क्योंकि जब मैंने देखा कि थोड़ा टाइम देकर इतना Earning कर सकता हूं तो इसमें और भी अच्छा सीख ले थोड़ा अच्छा सीखने के बाद तो मैं अच्छे पैसे कमा लूंगा तो जॉब करने की जरूरत नहीं | वैसे तो पैसे तो कमाने होते हैं कैसे भी करके लेकिन मेरे को फ्रेम चाहिए था तो वह चीज मुझे जॉब करके नहीं मिल पाती |
सवाल 2. ब्लॉगिंग और यूट्यूब में आपको कौन-कौन सी प्रॉब्लम आई जिससे आप ने सोचा हो कि हमें अब ब्लॉगिंग और यूट्यूब बंद कर देना चाहिए ?
उत्तर – सतीश कुशवाहा जी ने कहा – कई बार ऐसा फ्रस्ट्रेशन हो जाता था कि कुछ हो नहीं रहा है इतनी मेहनत कर रहे हैं दिन रात 1.5 – $2 डॉलर की Earning हो रही है तो क्या मतलब है इतना मेहनत करके तो उस समय सोचा था एक से डेढ़ साल पहले की यार छोड़ देना चाहिए लेकिन फिर भी यह भी लगता था चलो कभी हमारे 400 सब्सक्राइबर्स थे यूट्यूब पर आज इतने सारे सब्सक्राइबर हैं तो धीरे-धीरे ग्रोथ होना ही है एक पॉजिटिविटी दिखती थी इसके लिए हम लोग बने रहे | चैनल हो या ब्लॉग हो, Blogging में भी काफी नाम हो रहा था उसमें भी alexa ranking होती है जो day by day improve हो रही थी तो यह होता था चलो यार improve हो रहा है तो हम लोग इसी से Youtube पर एक और Blogging पर बने रहे अगर यह चीज नहीं होती तो शायद मैं कुछ और कर रहा होता |
सवाल 3 . यदि कोई आपसे पूछता है कि आप क्या करते हो तो आप क्या बताते हैं यूट्यूब, ब्लॉगर या और कुछ ?
उत्तर – सतीश कुशवाहा जी ने कहा – मैं सीधा बोलता हूं Blogging और साथ में YouTube पर वीडियो बनाता हूं अभी YouTube के बारे में सभी जानते हैं और Blogging तो अभी बहुत कम लोग जानते हैं ब्लॉगिंग वही लोग जानते हैं जो ब्लॉगिंग करते हैं बाकी कोई और नहीं जानता कि ब्लॉगिंग कोई चीज होती है लोगों को नहीं समझ में आता है तो मैं बोलता हूं कि मैं गूगल के लिए काम करता हूं तो लोग समझ जाते हैं |
सवाल 4. My Smart Support की CEO धर्मेंद्र सर जी के बारे में क्या कहना है आपका (जिन्हें लोग आज यूट्यूब के गुरु मानते है ) ?
उत्तर – सतीश कुशवाहा जी ने कहा – लोग उन्हें यूट्यूब के गुरु मानते हैं सही बात है वह बहुत ही सिंपल आदमी हैं जब उनके 15 000 सब्सक्राइबर थे तब से मैं उन्हें फॉलो कर रहा हूं 2016 से और उस समय उन्होंने अपनी Youtube Earning सबके सामने शो करा था तो उन्होंने जब दिखाया तो एक इमानदारी झलक रही थी, उनकी बातों में, उनके काम में तब से मैंने फॉलो करना चालू किया और वह एक ऐसे पर्सन वह एक इन्सपिरेशन के सोर्स हैं और खासतौर मेरे लिए मैंने एक चीज उनसे सीखा अगर वह गांव से बिना किसी सोर्स के इतना अच्छा काम कर सकते हैं तो मैं तो मुंबई में रहता हूं और मेरे पास किसी भी चीज की कमी भी नहीं है ना ही इंटरनेट की, नाही लोकेशन की तो वह एक प्रेरणा मिली थी मुझे उनसे तो धर्मेंद्र भाई से आज भी बात होती है और मुलाकात होती है अच्छा लगता है |
सवाल 5 . आपको यूट्यूब की पहली पेमेंट कितनी मिली और कब साथ में यह भी बताइए अभी तक आपका सबसे ज्यादा पेमेंट कितने तक का मिला है?
उत्तर – सतीश कुशवाहा जी ने कहा – नवंबर 2015 में मैंने पहला $ earn किया था तुम मुझे बहुत खुशी हुई कि मैं earn कर सकता हूं नवंबर से लेकर जो पैसे इकट्ठे करते गए AdSense में, तो अप्रैल 2016 में 100 डॉलर हुए और 2016 में मेरे को पहला पेमेंट आया था 126$ का काफी सही लगा था कि मैं पैसे कमा सकता हूं| पहले मैं पापा से पैसे लेता था, अपने भाई से पैसे लेता था | पहला पेमेंट आने के बाद मुझे लगा मैं पैसे कमा सकता हूं हालांकि वह 6 महीने में पैसे इकट्ठे हुए थे लेकिन बहुत खुशी हुई थी अपने खुद के कमाए हुए पैसे थे उसके बाद से मेरे को मोटिवेशन मिला और धीरे-धीरे काम करता गया तो हर महीने लगभग पेमेंट आती गई |
सवाल 6. आप यूट्यूब पर किसे देखकर वीडियो डालना शुरू किए और आप उनके बारे में कुछ बताइए ?
उत्तर – सतीश कुशवाहा जी ने कहा – पहले मैं किसी को देखकर वीडियो नहीं बनाता था जब मैं छोटा था क्लास 8 में तब एक फोन आया था नोकिया का कोई था उसमें कैमरा था तो उस कैमरे से मैं वीडियो सूट करता था मेरे को बहुत मजा आता था उसके पहले बचपन में, किसी शादी में जाता था देखता था वीडियो बन रहा है तो मैं फोटोग्राफर के इर्द-गिर्द घूमता था | मेरे को वीडियो का प्रोसेस सीखना था की वीडियो कैसे रिकॉर्ड होती है तो बचपन से ही एक कीड़ा था वीडियो के बारे में, जब मैं टीवी पर फिल्म देखता था तो मैं सोचता था कि लोग अंदर कैसे घुसे हैं जब मुझे यूट्यूब के बारे में पता चला तो मैं यूट्यूब पे सच करता था कि मूवी कैसे बनती है धीरे-धीरे सीखा और फिर मैंने अपने दोस्तों के साथ वीडियो बनाना शुरू किया | 8वी क्लास से ही मैंने वीडियो बनाना शुरू किया था किसी ने मेरे को बोला यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सकते हो, तो लोग तुम्हारे वीडियो को देखेंगे, तो मैं वीडियो बनाकर अपलोड करता था 400 से 500 views जाते थे और मेरे को पता भी नहीं चलता था कि कौन मेरे वीडियो को देख रहा है कौन नहीं, पहले मैं जो भी गाना आता था उस पर डांस कर देता और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर देता था इसके बाद जब मैं कॉलेज में गया| इंजीनियरिंग कॉलेज मैं तो वहां पर मैंने वीडियो बनाना स्टार्ट किया अपनी friends के साथ मिलकर 2014 से उस समय AIB (All India Bakchod)और TVF (The Viral Fever) उस समय वायरल थे AIB मुझे ज्यादा पसंद नहीं था लेकिन TVF को मैं बहुत फॉलो करता था TVF से ही एस्पायर होकर मैंने एक चैनल बनाया था Reactions Among People मैंने सोचा था कि 1 दिन मैं अपने चैनल को TVF के लेवल तक ले जाऊंगा लेकिन वह एक सपना ही रह गया | अब मैंने उस चैनल का नाम बदलकर Satish K Videos कर दिया है मैं TVF से Inspire हो कर यूट्यूब पर आया हूं|
सवाल 7 . आपके यूट्यूब चैनल का सबसे बड़ा Episode “बड़ी बहस” इस समय क्यों नहीं रेगुलर कर रहे हैं आप ?
उत्तर – सतीश कुशवाहा जी ने कहा – बड़ी बहस की सीरीज जब मैंने स्टार्ट किया था तो उस समय मेरे को यह लगता था कि जो 2 कैरेक्टर है झुनझुन वाला और टुनटुन वाला उसकी ऑपिनियंस होगी और लोग लाइक ओर डिसलाइक करेंगे लेकिन क्या होता है कि लोग झुनझुन वाला और टुनटुन वाला के ओपिनियन को नहीं समझते थे वह लोग यह समझते थे कि वहां पर सतीश कुशवाहा बोल रहा है मतलब अगर झुनझुन वाला ने किसी के अगेंस्ट बोल दिया सपोज अगर मैं मोदी और कांग्रेस के ऊपर वीडियो बना रहा हूं तो अगर झुनझुन वाला ने मोदी की सपोर्ट कर दी मोदी के बारे में बोल दिया वहां पर लोग सोचते हैं कि मैं ने वहां पर बोला है अगर कांग्रेस के बारे में बोल दिया तो वहां लोग समझते थे कि मैंने बोला है लोग वहां पर जो ऑपिनियंस समझते थे वह समझते थे मेरा ऑपिनियंस है जबकि ऐसा नहीं था मैं सोशल मीडिया से ऑपिनियंस को उठाता था वीडियो बनाता था बहुत से लोग इस चीज को लेकर मुझे हेट करते थे मुझे अपने लोगों ने ही हेट किया मैं नहीं चाहता कि मेरे एक भी परसेंट भी हेटर हो चलो ठीक है मुझे हेट करें लेकिन मेरे content को लेकर हेट ना करें लेकिन मैं आप लोगों को निराश नहीं करूंगा मैं जल्द ही लेकर आऊंगा मसाले के साथ तड़पता – भड़कता |
सवाल 8 . झुनझुनवाला का कैरेक्टर लोगों को बहुत पसंद आया | आप जब झुनझुनवाला करैक्टर करते हो तो आपको कैसा लगता है ?
उत्तर – सतीश कुशवाहा जी ने कहा – झुनझुन वाला मेरा भी फेवरेट है और झुनझुन वाला का जो लैंग्वेज मैंने सिलेक्ट किया है देसी वह मेरे देवरिया में बोली जाती है मैंने ज्यादा उससे भोजपुरी टेच दिया है जबकि हिंदी और भोजपुरी दोनों मिक्स है झुनझुन वाला जो भी बोलते हैं एकदम बिंदास बोलते हैं उनको किसी का भी डर नहीं है जब मैं नॉरमल एक्टिंग करता हूं तो मुझे लगता है कि मुझे एक्टिंग नहीं आती है लेकिन जब मैं झुनझुन वाला कैरेक्टर करता हूं तो मुझे लगता है कि मैं एक्टिंग कर लेता हूं |
सवाल 9. आपको कैसी लड़की चाहिए और आप कब तक शादी करेंगे ?
उत्तर – सतीश कुशवाहा जी ने कहा – मैं शादी 3 साल में कर लूंगा अभी मेरी ऐज हो गई है 24 साल और 26 – 27 तक में कर लूंगा लड़की मुझे ऐसी चाहिए जो मुझे समझे और मेरे काम को समझें और मुझे सपोर्ट करें|
सवाल 10. जब आपकी विडियो आपके पापा और मम्मी देखते है तो क्या कहते है ?
उत्तर – सतीश कुशवाहा जी ने कहा – पहले मेरे वीडियो को घर वाले देखते नहीं थे क्योकि उस टाइप का वीडियो मैं नहीं बनाता था मैं ऐसे कुछ भी बना देता था और थोड़ी गाली – गलोज होते थे और डबल मीनिंग डायलॉग होते थे एक दिन एक कमेंट आया भाई आपकी वीडियो में अपने Family के साथ देता हूं आप वीडियो में डबल मीनिंग शब्द मत डाला करो मैंने सोचा अब मैं वीडियो में डबल मीनिंग डायलॉग नहीं डालूंगा और तब से मैंने अपनी वीडियो में डबल मीनिंग डायलॉग यूज नहीं किया है अब मेरे घरवाले मेरी वीडियो देखते हैं मेरे पापा, मेरे मम्मी, मेरे बहन, मेरे भाई, सब लोग देखते हैं आजू बाजू वाले और मुझे अच्छा लगता है कि मेरी वीडियो को देखकर Enjoy करते हैं |

- YouTube Creator Award क्या है इसे कैसे Apply करे ?
- Introduction and Generations of Computer in Hindi
- Smartphone से YouTube पर PUBG Game Live Stream कैसे करे ?
आज ही में इन्होने एक #Rap launch किया है जिसका नाम है – UP Ka Himmatwala | Motivational Rap Song Ft. Abby Viral – इस #Rap को जरुर सुने |
धन्यवाद सतीश कुशवाहा जी जो आपने अपना कीमती समय हमारे रीडर के लिए निकाला बस आप युही साथ देते रहिये कुछ समय बाद फिर आप से कुछ बाते होगी…
आपको यह पोस्ट कुछ बात – सतीश कुशवाहा जी के साथ कैसी लगी हमें Comment करके जरुर बताएं | अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इसे सोशल मीडिया पर share जरुर करें | धन्यवाद !
Bahut achhe se likha hai Atul Maurya bhai????
Thanks Bhai Ji
Good information
Thanks .. keep connected…
Motivation by him
Thanks bhai .. keep connected…
Thanks for your article
Thanks bhai .. keep connected…
Hi. Bro. Interviews Aapka best tha. Or Aapke Likhne ka tarika bahut pasand Aaya. Thank you
For *motivation
Thank you bhai.. keep connected…
i like this sir thanks for making this
Thank You
REALLY VERY NICE ARTICAL
Thank You .. keep connected…
The information given by you is very good and informative and the way you write is also good. Thank you for the information.
Thank you .. keep connected…
Satish ji,
I have gone through your most of the blogs. But you have tried your best effort in every field.
Being B. Tech you must concentrate on technology field as per your expertise. But you are on U.tube, Hindi blogs, Hindi grammar and technology. Being a business, it’s very good to earn from all the sources, keep it up.
I am good in English and hindi as well, I have just started writing blogs in English, only 3 blogs has been posted. (mmotivationalblogs. blogspot.com)
What should I do further to earn from bloging.
आपके सुझाव का बेसब्री से इंतजार रहेगा l
With best regards
Madan Gankotiya
Thank you .. keep connected…
Great post. Will try it for sure! Thanks for sharing. good health for you
Thank you .. keep connected…
aapne bahut accha series chalu kiya hai
Thank you .. keep connected…
very nice article… keep continuing.
Thank You.. keep connected…
A best Post
Thank you .. keep connected…