Windows 10 Auto Update कैसे Disable करे – आज के इस पोस्ट में हम यही बताएगे How to Disable/ Turn Off / Stop Auto Update On Windows 10 दोस्तों अगर आप Windows 10 यूज़ करते हो तो आप ने देखा होगा की आप का internet बहुत धीमा चल रहा है तो दोस्तों ये Windows 10 Auto Update की वजह से आप का Windows 10 बैकग्राउंड में Update होने लगता है |
जब हम Windows 10 को अपने Computer या Laptop में install करते है तो auto update option पहले से ही enable होता है और जब हम internet connect करते है तो हमारा windows update होने लगता है | जिससे आपका इंटरनेट धीमा चलता है | Windows 10 में auto update को stop करना बहुत ही सरल है |
तो चलिए आप को बताते है कि आप Windows 10 Auto Update को कैसे Disable कर सकते हो – Windows 10 Auto Update Disable 3 Step
Windows 10 Auto Update कैसे Disable करे ?
निचे बताये गए Step को Follow कीजिये और अपने Windows 10 Auto Update को Permanently Disable कीजिये |
Step 1:- Go to Search Box & Search Services
सबसे पहले आप अपने Desktop पे जाइए और search box में Services लिख कर Search कीजिये और Services पे Click करके Open कीजिये |
Step 2:- Select Windows Update Option
अब आप निचे Windows Update Option को Select कीजिये और उसपे Right Click कीजिये फिर Properties पे क्लिक कीजिये |
Step 3:- Select Disabled Option
अब आप Startup type में Disabled option select कीजिये फिर Stop पे Click कीजिये और फिर Apply करके OK पे Click कीजिये |
अब दोस्तों आपके Windows 10 का Auto Update का option Disable हो गया है | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।