Google Play Store Subscription कैसे Cancel करे – कई बार हम Subscription trial के तौर पर किसी भी App का Subscription ले लेते है | trial पीरियड में उसे इस्तेमाल करके भूल जाते है और जाने अनजाने में हम उसके पैसे भरते रहते है | जैसे Game , Music आदि |

इस पोस्ट में हम निचे पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर जानेगे |
- Google play store app cancel subscription
- Google play store subscription cancel
Google Play Store Subscription कैसे Cancel करे ?
Google Play Store पे किसी भी App का Subscription Cancel करना बहुत ही आसान है | निचे बताये गए Step को Follow कीजिए |
सबसे पहले आप अपने Mobile Phone में Play Store Open करे |
अब आप lift side में ऊपर तीन पट्टी पे Click करना है |

अब Subscription पे Click कीजिए |

अब यहाँ पे आपको वो सभी App दिख जाएगे जिसका Subscription आपने लिया होगा अब आप उस App पे Click कीजिए जिसका आप Subscription Cancel करना चाहते है |

अब आप निचे Cancel Subscription पे Click कीजिए |

अब आपसे Subscription Cancel करने का कारण पूछेगा आप कोई भी Option Select करके निचे CONTINUE पे Click सकते है|

अब आपको फिर से CANCEL SUBSCRIPTION पे Click कीजिए |

अब उस App का Subscription बंद हो गया है अब दोबारा आपके पैसे नहीं कटेगे |
नोट – जी App का Subscription आपने Cancel किया है उस App को आप तक तक यूज़ कर सकते है जब तक का Subscription आप ने दिया है अगर आप ने एक साल तक का Subscription दिया है तो एक साल बाद आप उस एप्प को यूज़ नहीं कर पाएगे और अगर आपने एक महीने के लिए Subscription लिया है तो एक महीने बाद उस आप को यूज़ नहीं कर पायेगे |
Google Play Store Subscription कैसे Cancel करे – अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Leave a Reply