आज के इस पोस्ट में हम जानेगे Facebook Account से Third Party Apps or Website को Remove कैसे करते है | दोस्तों अगर आप Facebook Account का Access किसी third party Apps या website को देता है तो वो आपके Facebook account की personal detail देख सकते है कुछ third party Apps और website आपके detail का गलत इस्तेमाल करते है |
दोस्तों security के लिए अच्छा होगा कि आप unknown app को remove कर दे | कुछ third party Apps और website आपका अधिक data ले लेती है जिसकी उनको जरुरत भी नहीं होती | आप चाहते तो third party Apps और website जो आपका data लेती है उनको Limited access दे सकते हो |
- Google Account में Saved Password कैसे देखे – View Save Password
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए – How To Create A Youtube Channel And Earn Money Step by Step
Facebook Account से Third Party Apps or Website को Remove कैसे करे ?
सबसे पहले आप Facebook.com पे जाईये और अपने Facebook account से login कर लीजिए |
अब आप Account Settings पे Click कीजिए फिर Settings पे Click कीजिए |
अब left side में Apps and websites के Option पे Click कीजिए | अब आप आपको वो सारी Apps and websites दिख जायेगे जिसपे आपने अपने Facebook account से login किया है आपको जिस Apps and websites को Remove करना है उसके सामने Box पे Check mark लगाये और Remove पे Click कर दीजिये |
अब एक popup open होगा आप Delete posts, videos or events that ……. पे Check mark लगाना है और Remove पे Click करना है फिर Done पे Click कर देना है |
दोस्तों इस तरह से आप अपने Facebook account से कोई भी Third Party Apps or Website को remove कर सकते है | जो भी आप Third Party Apps or Website को remove करेगे वो removed option में चला जायेगा | Removed option में आप देख सकते है आपने कितने Third Party Apps or Website को remove किया है |
Third Party Apps or Website को Limited access कैसे दे ?
दोस्तों कुछ Apps और वेबसाइट है जिन्हें हम रोजाना यूज़ करते है जिन्ही हम अपने Facebook account से remove नहीं कर सकते है लेकिन हम उन Third Party Apps or Website को अपने Facebook account का Limited access दे सकते है |
Follow Step –
सबसे पहले आप Facebook.com पे जाईये और अपने Facebook account से login कर लीजिए |
अब आप Account Settings पे Click कीजिए फिर Settings पे Click कीजिए |
अब left side में Apps and websites के Option पे Click कीजिए | अब आप आपको वो सारी Apps and websites दिख जायेगे जिसपे आपने अपने Facebook account से login किया है आपको जिस Apps and websites को Limited access देना चाहते है उसके सामने View and edit पे Click कर दीजिये |
अब आप यहाँ Third Party Apps and websites को Limited access Set कर सकते है जैसे – Friends list & Email address के सामने जो Button on है उसे off कर दीजिये और निचे Save पे Click कर दीजिये |
इस तरह से आप Third Party Apps and websites को Limited access दे सकते है | आपको जो भी चीजे लगे कि Third Party Apps and websites आपके Facebook account से ज्यादा access कर रही है उन्हें Off कर दीजिये |
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Nice jankari
Thanks.. keep connected…