आज दुनिया भर में कोरोना वायरस (coronavirus) तेजी से फैल रहा है इस वायरस की वजह से हजारो लोग अपनी जान गवां चुके है और लाखो लोग coronavirus से संक्रमित है | जानलेवा कोरोना वायरस का अभी तक इलाज नहीं मिला है | इस पोस्ट में हम जानेगे – कोरोना वायरस क्या है , कोरोना वायरस के लक्ष्ण क्या – क्या है , कोरोना वायरस से कैसे बचें और कोरोना वायरस Live Update कैसे देखते हैं
कोरोना वायरस के बारे में सबसे पहले जानकारी देने वाले डाक्टर – Dr. Li Wenliang थे | Dr. Li Wenliang भी coronavirus से संक्रमित हो गए थे और इनकी मृत्यु 7 फरवरी 2020 को हो गया |
19 March 2020 को WHO (World Health Organization) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया |
भारत में कोरोना वायरस को रोकने के लिए 22 March 2020 को जनता कर्फ्यू लगाया गया
कोरोना वायरस क्या है ?
कोरोना वायरस “‘कोविड 19‘”एक खतरनाक वायरस है | कोरोना वायरस को जिसे SARS – CoV – 2 भी कहते है | जिससे हुई बिमारी को Coronavirus Disease “COVID-19” भी कहते है |
Corona virus – South China के Wuhan शहर के Sea Food Market से निकला है इस Market में हर तरह की मीट और animals products को बेचा जाता था जैसे – कुत्ते की मीट , साँप , मुर्गा , सुअर, चमगादड़ आदि |
इसकी शुरुआत दिसंबर 2019 में चीन देश के वुहान शहर से हुआ है | कोरोना वायरस कई देशो में फ़ैल चूका है जिसमे – थाईलैंड, दक्षिण कोरिया, जापान, ताइवान, मकाऊ, हांगकांग, संयुक्त राज्य अमेरिका, सिंगापुर, और भारत, ईरान ,इराक ,इटली ,कतर ,दुबई, कुवैत हैं | कोरोना वायरस इससे पहले जानवरों पे पाया जाता था |
कोरोना वायरस के लक्ष्ण क्या – क्या है ?
कोरोना वायरस “(COVID-19)” से संक्रमित लोग को पहले बुखार आता है फिर सुखी खासी आती है एक सप्ताह बाद सांस लेने में परेशानी होती है |
- सांस लेने में परेशानी
- सिर में दर्द
- सुखी खासी आना
- मासपेशियो में दर्द
- बुखार और थकान
कोरोना वायरस से कैसे बचें ?
- हाथो को अच्छी तरह से धोए
- गर्म पानी पीए
- भीड़ से बचे
- मास्क पहने
कोरोना वायरस का डेटा कैसे देखते हैं?
कोरोना वायरस से कितने लोग संक्रमित ( Coronavirus Cases ) है कितने लोगो की मृत्यु (Deaths) हो गई है और कितने लोग कोरोना वायरस से ठीक (Recovered) हुए है इन सभी की जानकारी आप Live देख सकते हो | निचे मैंने आपको 3 Website के बारे में बताउगा जिसमे 2 Global वेबसाईट और एक भारत का कोरोना वायरस का डाटा लाइव देख सकते है |
Worldometers
सबसे पहली साईट है जहा आप दुनिया भर के “COVID-19” का डाटा live देख सकते है यहाँ आपको दिख जायेगा की दुनिया भर में कितने Coronavirus Cases, Deaths,Recovered हुए है | और निचे आप टेबल में Country के हिसाब से भी देख सकते है की किस देश में कितने लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है |
Coronavirus COVID-19 Global Cases Live
Arcgis
इस साईट आपको पूरी दुनिया का maps दिख जाएगा और Maps में दिख जाएगा कि कोरोना वायरस कहाँ – कहाँ फैला है जिन्ह -जिन्ह जगहों पर कोरोना वायरस फैला है वहां – वहां आपको Maps में लाग रंग दिख जाएगा |
Coronavirus COVID-19 Global Cases Live
Mapsofindia
यह वेबसाइट केवल india के डाटा को ही दिखाती है भारत में “COVID-19” के सारे Cases को State (राज्य ) वाइज इस साईट पे देख सकते है |
Coronavirus COVID-19 India Cases Live
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण Official Website – Click Here
लॉकडाउन का मतलब –
लॉकडाउन को महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत लागू किया जाता है |
कोरोना वायरस के कारण भारत के सभी राज्यों में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है | लॉक डाउन का सही मतलब होता हैं कि सारी गतिविधियों जो रोक देना।
ये खुला रहेगा –
- राशन की दुकान, किराना की दुकान
- फल – सब्जी , दूध की डेयरी
- हॉस्पिटल , मेडिकल स्टोर
- पेट्रोल पंप , पोस्ट ऑफिस
- ATM, बैंक
- ब्लास्ट फर्नेस यूनिट
ये बंद रहेगा –
- शोपिंग माँल, रेस्टोरेंट
- सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट बस, रेलवे
- सिटी बस , निजीकरन टैक्सी , रिक्शा
- मेला , जुलुस , धार्मिक ,
- सामाजिक उत्सव ,बिना परमिशन जिले में प्रवेश
24 मार्च 2020 को रात 12 बजे संपूर्ण देश में 21 दिनों के लिए Lockdown किया गया है
Badhiya bhaai jee
All the best
Thanks niraj Bhai
thanks share krne k liye
Thanks Bhai